हसदेव के जंगलों से निकले हाथी अंबिकापुर के आवासीय इलाकों में, ट्रेलर से निकालते नजर आए खाने का सामान, ग्रामीणों में दहशत

अंबिकापुर: अंबिकापुर में एक बार फिर हाथियों के आवागमन ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। लगातार कटते जंगलों के कारण हसदेव क्षेत्र के हाथी अब अपने प्राकृतिक आवास से निकलकर आवासीय इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्गों की ओर रुख कर रहे हैं। ताजा मामला अंबिकापुर जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र का है, जहां 11 सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के हाईवे पर आने से यातायात प्रभावित हुआ, और रात के अंधेरे में एक ट्रेलर को अचानक रोकना पड़ा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपने सूंड़ का इस्तेमाल करते हुए ट्रेलर के केबिन से खाने का सामान निकाल रहे हैं। यह घटना गुमगा-मुड़गांव क्षेत्र में दर्ज की गई है। वहीं, हाथियों का दल मूडगांव-पंडोपारा तक पहुंच गया है। हाथियों के इस आमद से स्थानीय ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम अब हाथियों को सुरक्षित ढंग से वापस जंगल की ओर लौटाने की कोशिश कर रही है।

वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और हाथियों के पास न जाने की चेतावनी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि वनों की कटाई और आवासीय क्षेत्रों का विस्तार ऐसे मामलों को बढ़ावा दे रहा है। वन्यजीवों और मनुष्यों की सुरक्षा के लिए तत्काल सुरक्षा और जागरूकता उपायों की आवश्यकता है।

Read More रायगढ़ RPF पोस्ट में खूनखराबा: ड्यूटी विवाद में जवान ने बैचमेट हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य