एजुकेशन हब बिलासपुर शर्मसार! आर्या कोचिंग के गुंडों ने महिला व बच्चे के सामने शिक्षक को पीटा

बिलासपुर। शिक्षा माफियाओं की गुंडागर्दी से पूरा शहर पहले ही त्राहिमाम कर रहा है, शिक्षा माफिया मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं स्कूल ड्रेस में कमीशन खोरी की जा रही है।

वहीं अब कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षा माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि की निजी कोचिंग पढ़ने वालों को भी नहीं बक्शा जा रहा है ताजा मामला बिलासपुर का है जहां कोचिंग संस्थान के गुंडो ने अपने निजी ट्यूशन क्लासेस के पंपलेट बांटने पर ट्विटर की जमकर पिटाई कर दी लिंक रोड स्थित सीएमडी पीजी कॉलेज के सामने बुधवार को आचार्या कोचिंग क्लासेज के दो मैनेजमेंट अधिकारियों (गुंडों) ने सड़क पर ट्यूटर अभय अग्रवाल को उनकी पत्नी और मासूम बच्चे के सामने अश्लील गालियां दीं और मारपीट की। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर भर में आक्रोश फूट पड़ा है और पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Read More रायगढ़ RPF पोस्ट में खूनखराबा: ड्यूटी विवाद में जवान ने बैचमेट हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

पंपलेट बांटने पर भड़के, बीच सड़क पर की थप्पड़ों की बरसात

Read More बस्तर की देव-परंपरा देखकर अभिभूत हुए चीफ जस्टिस, भंगाराम माई की पारंपरिक अदालत का किया अवलोकन

 

 ट्यूटर अभय अग्रवाल (निवासी सक्ती, वर्तमान में क्रांति नगर, बिलासपुर) ने पुलिस को बताया कि वे अपनी कोचिंग के प्रमोशन के लिए लिंक रोड पर पंपलेट बांट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी शेफाली और दो छात्राएं (मेघा व जागृति) भी थीं।

 अभय अग्रवाल के अनुसार, उसी समय आचार्या इंस्टीट्यूट में काम करने वाले सर्वेश और आदिल नामक दो लोग बाहर आए। उन्होंने अभय को वहां से जाने के लिए धमकाया और फिर हाथापाई शुरू कर दी।

 दोनों हमलावरों ने बीच सड़क पर ट्यूटर को थप्पड़ मारे, गालियां दीं और उनके पेन व चश्मे को फेंक दिया। यह शर्मनाक घटना महिला और एक बच्चे की मौजूदगी में हुई, जिसने शिक्षा जगत की मर्यादा को तार तार कर दिया है।

 

 ट्यूटर अभय अग्रवाल की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने दोनों आरोपी सर्वेश और आदिल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 2963 (5) और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

 कोचिंग संचालक दीपक कुमार ने मीडिया से कहा कि वे फोन पर कुछ नहीं कहेंगे और जल्द ही अपना पक्ष दिखाने वाला वीडियो जारी करेंगे।

इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहरवासी कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और शिक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

लेखक के विषय में

More News

महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी बड़ी साजिश: पूर्व सरकार के करीबी पर 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

राज्य