CG News : रायपुर में बढ़ा तनाव, अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए समाजों का आंदोलन उग्र, पुलिस की टीमों की छापेमारी जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महापुरुषों पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ चुका है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के नेता अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। महाधरना आंदोलन में अग्रवाल और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने बघेल की गिरफ्तारी और उन पर रासुका लगाने की मांग करते हुए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इस बीच पुलिस ने भी उनकी तलाश और छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को हुए चक्काजाम आंदोलन के बाद पुलिस ने सुंदरनगर में आयोजित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की बैठक पर कड़ी नजर रखी, लेकिन वहां अमित बघेल दिखाई नहीं दिए। शुक्रवार को एक और बैठक की सूचना पुलिस को मिली, हालांकि वहां भी उनके मौजूद होने के कोई संकेत नहीं मिले। इस बीच, एसीएसीयू क्राइम ब्रांच की टीम ने भी उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

उधर, गुरुवार को हुई बैठक में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज ने अमित बघेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समाधान निकालने और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने से जुड़े तीन सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए। शुक्रवार को समाज के बैनर तले हुई अगली बैठक में प्रदेश स्तरीय महारैली आयोजित करने पर चर्चा हुई, हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हो सकी है।

Read More 725%–888% तक बढ़ी जमीन की दरें, सांसद बृजमोहन ने CM से नई गाइडलाइन स्थगित करने का किया आग्रह, बोले– लोकतंत्र में जनभावनाओं का सम्मान जरूरी...

लेखक के विषय में

More News

तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत

राज्य