- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- नवा रायपुर में सजेगा करियर का मंच, CGPSC इंटरव्यू शुरू, 20 नवंबर को होगा सपना सच
नवा रायपुर में सजेगा करियर का मंच, CGPSC इंटरव्यू शुरू, 20 नवंबर को होगा सपना सच
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सबसे बड़ी परीक्षा का अंतिम चरण आज से शुरू हो गया है। राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत इंटरव्यू राउंड 10 नवंबर से 20 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित पीएससी कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इस बार कुल 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। आयोग ने घोषणा की है कि 20 नवंबर की देर रात परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इस परीक्षा के जरिए राज्य की 17 सेवाओं में कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से सबसे अधिक 90 पद एक्साइज सब इंस्पेक्टर (Excise Sub Inspector) के लिए निर्धारित हैं। वहीं डिप्टी कलेक्टर के 7 पद, डीएसपी के 21 पद, और अन्य प्रशासनिक व राजस्व सेवाओं के पद शामिल हैं।
परीक्षा परिणामों को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह और तनाव दोनों देखा जा रहा है। नवा रायपुर स्थित पीएससी दफ्तर के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थियों की आवाजाही शुरू हो गई है। CGPSC इंटरव्यू का यह चरण उम्मीदवारों के करियर को नई दिशा देने वाला साबित होगा। अब सभी की निगाहें 20 नवंबर की रात आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।
