महादेव सट्टा केस में बड़ा मोड़: सुप्रीम कोर्ट से 12 आरोपियों को मिली जमानत, निलंबित ASI और कांस्टेबल भी शामिल

रायपुर: महादेव सट्टा ऐप केस में ढाई साल से जेल में बंद 12 आरोपियों को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। जस्टिस एम.एम. सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद जमानत मंजूर की है। इनमें निलंबित ASI, कांस्टेबल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।

दरअसल, महादेव ऑनलाइन ऐप से जुड़े रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, निलंबित कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट से दस्तावेज प्राप्त होने के बाद आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

याचिकाकर्ता के वकील गगन तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। इन आरोपियों में कुछ छत्तीसगढ़ और कुछ बिहार से हैं, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जांच अधिकारियों ने पूरी जांच के बाद आवश्यक दस्तावेज कोर्ट में पेश किए, जिसके आधार पर यह जमानत मंजूर की गई। मामले में कुल 13 गवाह हैं और फिलहाल जांच अभी भी जारी है।

Read More छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के मुखिया पर पुलिस का कसता शिकंजा, अमित बघेल के करीबी के ठिकानों पर मिडनाइट छापामारी, मचा हड़कंप

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य