विवादित टिप्पणी केस में अमित बघेल फरार, रायपुर पुलिस ने घोषित किया भगोड़ा, गिरफ्तारी पर रखा 5,000 रुपए का इनाम, शुरू हुई तलाश

रायपुर। राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस ने विवादित टिप्पणी मामले में आरोपी अमित बघेल को भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 5,000 का इनाम भी घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की कई टीमें अमित बघेल की तलाश में रायपुर और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, अमित बघेल के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई FIR दर्ज हैं। ये मामले सोशल मीडिया पर की गई विवादित टिप्पणियों और भड़काऊ बयानों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था, जिसके चलते उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में रायपुर पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को अमित बघेल के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अब आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग और मोबाइल सर्विलांस का सहारा ले रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी नए विवाद या भड़काऊ बयान को रोका जा सके।

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य