- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- कवर्धा में प्रदर्शन से पहले अलर्ट मोड, गृहमंत्री के जिले में धारा 144 जैसे हालात, चप्पे-चप्पे पर पुल...
कवर्धा में प्रदर्शन से पहले अलर्ट मोड, गृहमंत्री के जिले में धारा 144 जैसे हालात, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में आज सुबह से ही सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। गोंडवाना समाज और भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव और प्रदर्शन की घोषणा के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। हालात पर काबू रखने के लिए 700 से अधिक पुलिस जवानों को मोर्चे पर तैनात किया गया है, जबकि ड्रोन और CCTV कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। वहीं, कलेक्ट्रेट मार्ग पूरी तरह आवागमन के लिए बंद रहेगा।
प्रदर्शन से पहले कबीरधाम पुलिस ने शहर को किले में तब्दील कर दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती, मार्ग अवरोधन, ट्रैफिक कंट्रोल और भीड़ प्रबंधन के लिए कड़ी रणनीति तैयार की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए करीब 700 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। वहीं, पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे और CCTV की मदद से लगातार आसमान से निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
सोमवार को प्रदर्शन के दौरान चार प्रमुख मार्ग बाधित रहेंगे। इसमें आदिवासी मंगल भवन दुर्गावती चौक मार्ग के ठीक पहले, राजमहल रोड में दुर्गावती चौक से राजमहल कॉलोनी मोड़ के पहले, स्वामी करपात्री जी स्कूल के मुख्य द्वार के सामने और मंगल भवन से पीजी कॉलेज मार्ग जाने वाले रास्ते पर इन स्थानों से आगे आवागमन बाधित रहेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा, तोड़फोड़ या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना को सख्ती से निपटा जाएगा। यदि माहौल बिगड़ता है या कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो पूरी ज़िम्मेदारी आयोजकों की होगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
